WTC Final: पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर हरभजन सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final: पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर हरभजन सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन पर हरभजन सिंह ने दी प्रतिक्रिया।

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)
Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड के ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में 296 रन पर सिमट गई है। भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने वे ताश के पत्ते की तरह ढह गए। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन पर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

उनका कहना है कि कौशल के मामले में टीम में किसी भी चीज की कमी नहीं है। हालांकि, भारतीय टीम को बड़े मुकाबलों में स्वतंत्र रूपसे खेलने की जरूरत है, ताकि टीम ट्रॉफी उठा सके।

बड़े मुकाबलों में आपको स्वतंत्र रूप से खेलने की जरूरत है- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा, टीम में कोई कमीं नहीं है। जितने बड़े मुकाबले आप खेलते हैं, उतने बेहतर होते जाते हैं। मुझे लगता है कि इन बड़े मुकाबलों में आपको स्वतंत्र रूप से खेलने की जरूरत है। हम थोड़े तंग हो गए हैं। हमें और अधिक स्वतंत्र होकर खेलना पड़ेगा और रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना है।

उन्होंने कहा, विचार यह है कि उन्हें विश्वास दिलाया जाए कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करते हैं तो भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें। शायद इस तरह हम कुछ ट्रॉफी जीत पाएंगे। बस निडर होकर खेलें।

2013 के बाद टीम इंडिया ने नहीं जीता कोई ICC खिताब

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। मेन इन ब्लू ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़कर कम से कम सभी आईसीसी टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, फाइनल मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण आईसीसी खिताब जीतने में नाकाम रही है।

बहरहाल, टीम इंडिया WTC 2023 के फाइनल में तीसरे दिन 296 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी और खिताब जीतना चाहेगी। भारत इससे पहले 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी।

 

close whatsapp