वेस्टइंडीज दौरे के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टी20 टीम, विराट, रोहित समेत कई बड़े खिलाड़ी को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टी20 टीम, विराट, रोहित समेत कई बड़े खिलाड़ी को किया बाहर

हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी बेस्ट भारतीय टीम चुनी है।

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब भारत को अगले सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। बता दें WTC Final में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को लेकर काफी आलोचनाएं हो रही हैं, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है।

वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी बेस्ट भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने अपने स्क्वॉड में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। अगर हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई टीम की बात करें तो उन्होंने ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है।

इसके साथ ही उन्होंने तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी है। बता दें भज्जी के स्क्वॉड में चौथे स्थान पर ईशान किशन का नाम है। वहीं पांचवें नंबर पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा है। साथ ही रिंकू सिंह को उन्होंने छठे स्थान पर जगह दी है।

हरभजन सिंह ने आंठवां स्थान कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया है

वहीं अगर सांतवे स्थान की बात करें तो तिलक वर्मा का नाम है। बता दें हरभजन सिंह ने आंठवां स्थान कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया है। भज्जी ने अक्षर पटेल को 9वें स्थान पर जगह दी है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा को दसवें नंबर पर रखा है।

 

वहीं गेंदबाज के तौर पर हरभजन सिंह ने रवि विश्नोई को नंबर 11 पर रखा है। साथ ही युजवेंद्र चहल को भी गेंदबाज के तौर स्क्वॉड में जगह दी है। साथ ही उन्होंने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल को भी अपनी स्क्वॉड में जगह दी है। वहीं उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली को अपने स्क्वॉड में नहीं रखा है।

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की टी-20 स्क्वॉड 
1- शुभमन गिल 2- यशस्वी जायसवाल 3-ऋतुराज गायकवाड़ 4- ईशान किशन 5-सूर्यकुमार यादव 6- रिंकू सिंह 7- तिलक वर्मा 8- हार्दिक पांड्या (कप्तान) 9-अक्षर पटेल 10- जितेश शर्मा 11- रवि बिश्नोई 12- युजवेंद्र चहल 13- अर्शदीप सिंह 14- हर्षित राणा 15- आकाश मधवाल

close whatsapp