इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह कुलदीप यादव को देखना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह कुलदीप यादव को देखना चाहते हैं

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भारतीय प्लेइंग XI में पहले दो स्पिनर्स के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में तीसरे स्पिनर के रूप में मेजबान टीम में कुलदीप यादव को चुना जाना चाहिए। बता दें, पिछले काफी समय से कई लोगों ने इसको लेकर अपना बयान दिया है कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में किसको तीसरे स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भारतीय प्लेइंग XI में पहले दो स्पिनर्स के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे स्पिनर की बात की जाए तो अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं वहीं कुलदीप यादव गेंदबाज के रूप में ज्यादा अच्छा विकल्प है।

हरभजन सिंह ने PTI से बात करते हुए कहा कि, ‘जिस हिसाब से मैं देखता हूं मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों प्लेइंग XI में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मुझे लगता है कि स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में तीसरे कुलदीप यादव होंगे। कुलदीप यादव कलाई स्पिनर है और उनके पास काफी वेरिएशन है। लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट मुकाबले में अक्षर पटेल को चुना जाएगा क्योंकि वो बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नंबर 8 या 9 पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं।

लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि नंबर 9 पर आपको एक बल्लेबाज की क्यों जरूरत है जब आपके पास जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं। जडेजा और अश्विन अगर खेलते हैं तो तीसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। यह मेरा मानना है।’

अक्षर पटेल स्टंप्स को टारगेट करते हैं और यही वजह है कि वो मेरे फेवरेट है: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘टर्निंग पिच पर आपको एक टारगेट शूटर चाहिए। अगर कोई गेंदबाज लगातार विकेट पर गेंद फेंकता रहेगा तो उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी। अक्षर इस चीज में माहिर है। वो लगातार स्टंप्स पर गेंदबाजी कर सकते हैं और इसीलिए वो मेरे फेवरेट है।

अगर आप बल्लेबाजों की बात की जाए तो हमने टर्निंग पिच पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हमारे बल्लेबाजों को भी काफी परेशान होते हुए देखा गया है और इसीलिए हमें नीचे बल्लेबाजों की भी जरूरत होगी और इसी वजह से अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए