वीडियो: इस उम्र में भी भज्जी के पास है कमाल की फिटनेस, एक गेंद पर दौड़कर पूरे किए 4 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: इस उम्र में भी भज्जी के पास है कमाल की फिटनेस, एक गेंद पर दौड़कर पूरे किए 4 रन

पिछले साल हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था।

Harbhajan Singh (Photo Source: Instagram)
Harbhajan Singh (Photo Source: Instagram)

आईपीएल का रोमांच इस वक्त अपने चरम पर है, मौजूदा खिलाड़ी के साथ साथ वो खिलाड़ी जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वो भी हर मैच के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसे देखकर फैंस कई तरह का अंदाजा लगा रहे हैं और साथ ही में तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

दरअसल हरभजन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो मोहम्मद कैफ और अपनी कमेंट्री टीम के साथ छत पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे करियर के दौरान गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने वाले भज्जी इस वीडियो में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और उसी का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को साझा करते हुए हरभजन ने कैप्शन में लिखा कि, छत क्रिकेट। इसके rules कुछ अलग

यहां देखिए हरभजन सिंह का वो वीडियो

दरअसल हरभजन को आखिरी एक गेंद में चार रनों की जरूरत थी और उन्होंने वो चार रन दौड़कर पूरे कर लिए। फैंस को भी हरभजन का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो सभी उस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

पिछले साल हरभजन ने लिया था क्रिकेट के संन्यास

बता दें कि हरभजन ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और उसके बाद से वो फूल टाइम कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस आईपीएल में भी स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

भज्जी के करियर की बात करें तो हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान बल्ले से भी भज्जी ने कई उपयोगी पारियां खेली। हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 1237 रन हैं। बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने वाले भज्जी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं।

close whatsapp