LLC 2022 में इंडिया महाराजा टीम के सदस्य ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की दी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

LLC 2022 में इंडिया महाराजा टीम के सदस्य ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की दी जानकारी

हरभजन सिंह इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए ओमान में मौजूद हैं।

Harbhajan Singh Asia Cup
Harbhajan Singh Asia Cup. (Photo Source: LAKRUWAN WANNIARACHCH/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जो इस समय ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले संस्करण में हिस्सा लेने के लिए वहां पर मौजूद हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सभी के साथ साझा की है। 41 साल के ऑफ स्पिनर ने ट्वीट में बताया कि उनके लक्षण हल्के हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

इसी कारण हरभजन सिंह ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस के बीच में खेले गए पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। एक तरफ जहां 29 नवंबर तक ही इस पहले संस्करण का आयोजन होगा उसे देखते हुए अब इस बात की काफी कम उम्मीद जताई जा रही है कि हरभजन सिंह इसमें खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि हरभजन सिंह अभी तक ओमान पहुंचे ही नहीं है।

मैने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है

हरभजन सिंह ने अपने कोरोना संक्रमण होने की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि, हल्के लक्षणों के बाद मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मैने खुद को घर पर क्वारंटाइन करने के साथ सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा उन सभी से निवेदन है जो पिछले कुछ दिनो में मुझसे मिले हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जल्द से जल्द करा ले। कृप्या सावधानी बरते और अपना ख्याल रखें।

बता दें कि हरभजन सिंह ने पिछले साल ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। जिसमें उनके नाम पर तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का कारनामा दर्ज है और इस मामले में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

भज्जी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जहां साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं हरभजन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में हुए एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेला था। इसके बाद 2016 के टी-20 वर्ल्ड के बाद हरभजन सिंह को फिर टीम इंडिया में नहीं चुना गया।

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1484412593846759424

close whatsapp