बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड

हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान।

Indian Cricket Team Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2023 में आगामी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एशिया कप 2023 सुपर-4 स्टेज मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ खिलाने पर विचार करना चाहिए।

जब भारत ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था तब शमी को उस मैच में मौका नहीं मिला था। वहीं जब नेपाल के खिलाफ मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे वहां शमी को खेलने का मौका मिला था। इसी बीच, बुमराह की वापसी और बाकी सभी के फिट होने के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग XI का चयन करना कठिन होगा।

वे या तो अपनी बल्लेबाजी की गहराई में सुधार करने के लिए शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं या स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर निर्भर रह कर उनकी जगह तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं।

शमी, सिराज और बुमराह को एक साथ मिलना चाहिए मौका- हरभजन सिंह

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरभजन ने कहा कि शमी को प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “मेरी राय में, शमी को सिराज के ऊपर खेलना चाहिए। वह अनुभवी हैं, और मैं ऐसे अनुभवी खिलाड़ी को बेंच पर बैठाने के बारे में भी नहीं सोच सकता। अब, यदि आप शमी और सिराज दोनों को रखना चाहते हैं, तो नंबर 1 से नंबर 7 तक के बल्लेबाजों को उस स्थिति में काम करना होगा।”

‘हाल के दिनों में लोअर मिडिल ऑर्डर ने भारत को काफी परेशान किया है, नंबर 7 पर अंतिम मान्यता प्राप्त बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा या एक ऑलराउंडर को मौका मिलता है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इसी वजह से मौका नहीं मिलता है क्योंकि वो सिर्फ गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं। 

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर! रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी