"मानसिक रूप से थका है....बड़ी दिक्कत हो जाएगी" मोहम्मद सिराज के खराब फॉर्म पर हरभजन सिंह ने दी चेतावनी

“मानसिक रूप से थका है….बड़ी दिक्कत हो जाएगी” मोहम्मद सिराज के खराब फॉर्म पर हरभजन सिंह ने दी चेतावनी

IPL 2024 में सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 मैचों में 57.25 की औसत से सिर्फ 4 विकेट झटके हैं।

Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)
Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)

हरभजन सिंह ने हाल ही में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद RCB से आग्रह किया है की वह मोहम्मद सिराज को कुछ मैचों के लिए आराम दें। सिराज का आईपीएल 2024 अभियान मानो अभी तक ढंग से शुरू नहीं हुआ है क्योंकि उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है। RCB ने 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन सिराज की गेंदबाजी में वो बात नजर नहीं आई है। सिराज का खराब फॉर्म गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जारी रहा। RCB के इस तेज गेंदबाज ने अपने 3 ओवरों में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके, नतीजन मुंबई इंडियंस आसानी से यह मैच जीत गया।

IPL 2024 में सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 मैचों में 57.25 की औसत से सिर्फ 4 विकेट झटके हैं। यह उनके आईपीएल 2023 के बिल्कुल विपरीत है, जहां उन्होंने 19.79 की औसत से 19 विकेट लिए थे।

सिराज को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, हरभजन (Harbhajan Singh) ने RCB प्रबंधन को सलाह दी की सिराज को फॉर्म में आने के लिए कुछ समय दिया जाए, क्योंकि वह इस सीजन में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उनसे अपेक्षा है।

“मैं अगर मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो सिराज को कुछ मैचों के लिए आराम दे देता। उन्हें ब्रेक देकर यह सोचने के लिए समय दीजिए कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है। वो अभी वही सिराज हैं जिसे हमने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में भी नई बॉल से विकेट चटकाते हुए देखा है।”

“सिराज टीम इंडिया और RCB के लिए भी एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं। मेरे ख्याल से वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थके हुए हैं। उन्हें आराम की जरूरत है। वो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने बहुत ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है।”

आरसीबी का अगला मैच अगले सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। देखना यह होगा की क्या RCB मैनेजमेंट उनकी यह बात सुनेगी या नहीं। 

close whatsapp