20 जनवरी को मैदान पर वापसी करेंगे युवराज सिंह, शोएब अख्तर की टीम के साथ होगा मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 जनवरी को मैदान पर वापसी करेंगे युवराज सिंह, शोएब अख्तर की टीम के साथ होगा मुकाबला

हरभजन सिंह और युवराज सिंह फिर से एक बार साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।

Harbhajan Singh & Yuvraj Singh
Harbhajan Singh & Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)

हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह के साथ वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और 20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएगी।

दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के कमिश्नर हैं। सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत सिंह गोनी, हेमांग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

एक बार फिर फैंस को मैदान पर देखने को मिलेगा सहवाग और अख्तर का आमना-सामना

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि तीनों टीमों के कप्तान कौन-कौन होंगे। बता दें कि एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की जोड़ी का मुकाबला पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर से होगा। इसका मतलब फैंस को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा।

शास्त्री ने इस लीग को लेकर बयान देते हुए कहा कि, इस लीग से बहुत सारे प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी आने वाली है। शास्त्री, जिन्हें हाल ही में भारतीय मुख्य कोच के रूप में कर्तव्यों से मुक्त किया गया था, उन्हें कोच की भूमिका के लिए अब आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा संपर्क किए जाने की संभावना है। इस बीच 16-सदस्यीय स्क्वॉड को क्वारंटाइन से गुजरना होगा क्योंकि कोविड -19 ने खिलाड़ियों पर अपना असर डालना शुरू कर दिया है।

इंडिया महाराजा की टीम: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी

एशिया लायंस की टीम: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रमेश कालूवितरण, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल और असगर अफगान

close whatsapp