न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में मिली टी-20 सीरीज की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने युवा खिलाड़ियों को दी बड़ी सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में मिली टी-20 सीरीज की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने युवा खिलाड़ियों को दी बड़ी सलाह

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन की धुआंधार पारी खेली और गेंदबाज़ी में चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके।

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

1 फरवरी को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 168 रन से करारी शिकस्त दी और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मुकाबला जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी सलाह दी।

BCCI.tv के एक इंटरव्यू में शुभमन गिल के साथ हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के बाद कहा कि अगर युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर तक पहुंचना है तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी बेहद जरूरी है। बता दें, अंतिम टी-20 में शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।

बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने सलाह दी कि, ‘जितने भी युवा खिलाड़ी मुझे देख रहे हैं मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि अगर आपको टॉप पर पहुंचना है तो कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने काम के प्रति बिल्कुल सही है तो आपको इसका परिणाम जरूर मिलेगा। आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम में जो लोग भी खेल रहे हैं उन सब लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उच्च स्तर में अपना नाम किया है।’

अपनी गेंदबाजी को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

बता दें, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन की धुआंधार पारी खेली और गेंदबाज़ी में चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। पांड्या के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।

जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की है और पावरप्ले में कई विकेट अपने नाम किए हैं।

पांड्या ने आगे कहा कि, ‘आज मेरा फील्ड डे था। इसके पीछे का यही कारण है कि मैं और गति से गेंदबाजी करना चाहता था और इसी वजह से मुझे 4 विकेट मिले क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने 145 केएमपीएच से गेंदबाजी की। जिस तरीके से मैंने गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं।’

close whatsapp