ये तो वक्त-वक्त की बात है, अब फैन्स को Hardik Pandya का ये ही एटीट्यूड काफी पसंद आ रहा है
शादाब खान को आउट करने के बाद Hardik ने दिया था गजब रिएक्शन।
अद्यतन - Jun 10, 2024 4:03 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Hardik Pandya अपने पुरानी लय में लौट आए हैं, जहां ये खिलाड़ी कमाल की गेंदबाजी कर रहा है। साथ ही जो फैन्स हार्दिक को अभी तक Troll करते हुए आए थे, वहीं अब वो ही फैन्स इस खिलाड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं और इस बीच पांड्या का एक रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya ने दोनों मैचों में की कमाल की गेंदबाजी
आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में Hardik Pandya की बल्लेबाज नहीं आई थी, तो पाकिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए। वहीं इन दोनों ही मैचों में हार्दिक ने गजब की गेंदबाजी की, जहां आयरलैंड के खिलाफ पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए थे और कल उन्होंने पाकिस्तान के दो प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं आगे आने वाले मैचों के लिए पांड्या उत्साह से लबरेज हैं और बल्ले से भी वो खुद को साबित करना चाहेंगे।
ये गजब रिएक्शन दिया था Hardik Pandya ने भाई
*शादाब खान को आउट करने के बाद Hardik ने दिया था गजब रिएक्शन।
*हार्दिक ने शादाब को आउट कर किए दोनों कंधे ऊपर, बनाई अजीब शक्ल।
*वहीं टीम इंडिया के फैन्स को हार्दिक का ये एटीट्यूड काफी पंसद भी आया।
*इससे पहले पांड्या IPL के दौरान इसी एटीट्यूड को लेकर Troll हो रहे थे।
Hardik Pandya के उस रिएक्शन पर डालते हैं एक नजर
मैच के बाद एक पोस्ट किया इस ऑलराउंडर ने शेयर
विराट और SKY का बल्ला शांत है अभी तक
जी हां, टीम इंडिया ने भले ही आयरलैंड और पाकिस्तान को हरा दिया है, लेकिन टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं। जहां आयरलैंड के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भी, विराट और सूर्यकुमार यादव सुपर फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में उनका ये प्रदर्शन सुपर-8 के लिहाज से टीम को चिंता दे रहा है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे का भी बल्ला नहीं चला, वहीं पंत ने आयरलैंड के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन कर अपना जलवा कायम रखा है।