बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
पाकिस्तान को फिर से दिन में तारे दिखाएंगे हार्दिक पांड्या, नेट्स में कई घंटे किया कड़ा अभ्यास
हार्दिक पांड्या ने अभ्यास सत्र से अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं पोस्ट।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 4:39 अपराह्न

भले ही हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के खिलाफ फ्लॉप हो जाते हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी हमेशा शानदार प्रदर्शन करता आया है। टूर्नामेंट बदल जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन नहीं बदलता। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2023 में देखने को मिल रहा है और ये ऑलराउंडर फिर से पाक टीम के खिलाफ रनों की बारिश करने के लिए तैयार है।
पहले मैच में बनाए थे जमकर रन
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, उसके बाद हार्दिक पांड्या ने ईशान किशन के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी और उस मैच में हार्दिक के बल्ले से 87 रन निकले थे।
हार्दिक पांड्या इस बार भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को नहीं छोड़ने वाले
*हार्दिक पांड्या ने अभ्यास सत्र से अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*इन तस्वीरों में हार्दिक नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए आ रहे हैं नजर।
*पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं।
*हर बार पाकिस्तान के खिलाफ चलता है इस खिलाड़ी का बल्ला।
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है हार्दिक पांड्या ने
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर की मस्ती
एक समय ऑलराउंडर की टीम में वापसी मुश्किल लग रही थी
जी हां, एक समय ऐसा आ गया था जब हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही थी, जिसके बाद उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन फिर हार्दिक ने पहले अपनी फिटनेस में सुधार किया और साथ ही अपने खेल से भी खुद को साबित कर टीम इंडिया में जगह बनाई। दूसरी ओर हार्दिक ने गुजरात टीम की कप्तानी करते हुए IPL में उनको डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतवा दिया था और इस साल भी GT ने चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेला था।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो