टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी: जैक कैलिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी: जैक कैलिस

हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर का अपना ही एक महत्व होता है और हर टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर होना काफी मुश्किल है: जैक कैलिस

jack kallis on hardik pandya and ben stokes (pic source-twitter)
jack kallis on hardik pandya and ben stokes (pic source-twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और महान क्रिकेटर जैक कैलिस ने टीम में विश्व स्तरीय ऑलराउंडरों के होने के महत्व के बारे में बताया। साथ ही में उन्होंने हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलिस का मानना है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इन दोनों की भूमिका अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

जैक कैलिस, जिनको खुद दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है उन्होंने कहा कि जिस तरीके के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स हैं उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी जरूरी होगा।

कैलिस ने NDTV के साथ इंटरव्यू में कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर का अपना ही एक महत्व होता है और हर टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर का होना काफी मुश्किल है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। इन दोनों के बीच काफी बेहतरीन जंग देखने को मिलेगी।’

टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम को देखना बेहद जरूरी होगा: जैक कैलिस

बता दें, इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद यह दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी जहां टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि भले ही परिस्थितियां काफी अलग है लेकिन इस सीरीज के जरिए दोनों ही टीमों को अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आना होगा। उन्हें पूरा भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।

जैक कैलिस ने आगे कहा कि, ‘टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम को देखना बेहद जरूरी होगा। इस समय भारत में जो सीरीज खेली जा रही है वह काफी महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि परिस्थितियां काफी अलग है लेकिन दोनों टीमों को इस सीरीज में अपने फॉर्म में वापस आना होगा। टी-20 वर्ल्ड कप काफी बड़ा टूर्नामेंट है और दक्षिण अफ्रीका की नजर से देखा जाए तो यह हमारे लिए काफी अच्छा वर्ल्ड कप रहेगा।’

close whatsapp