हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं पूर्व अफ्रीकी कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं पूर्व अफ्रीकी कप्तान

हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन।

Hardik Pandya. (Photo Source: BCCI)
Hardik Pandya. (Photo Source: BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों को ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम का ‘एक्स-फैक्टर’ बताया है। हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद ग्रीम स्मिथ ने यह बयान दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी। यह सीरीज 2-2 की बराबरी में समाप्त हुआ था। आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की थी और तीसरा और चौथा टी-20 मुकाबला अपने नाम किया था। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ भी की।

ये दोनों टीम के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं: ग्रीम स्मिथ

स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम के हवाले से कहा कि, ‘आने वाले 2 महीनों में अभी भी काफी क्रिकेट खेला जाना है और अभी से यह बताना काफी मुश्किल है कि आगे क्या होने वाला है लेकिन मैं चाहता हूं कि हार्दिक और दिनेश कार्तिक को टीम में रखा जाए। ये दोनों टीम के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। दिनेश कार्तिक काफी अनुभवी बल्लेबाज है और अंतिम ओवरों में काफी घातक साबित हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन पहले से काफी अच्छा हुआ है। उन्हें मैच की परिस्थितियों के बारे में समझ आ चुकी है और टीम को उनसे जिस खेल की उम्मीद होती है वो वैसा ही प्रदर्शन करते हैं। जडेजा का भी टीम में काफी महत्व होगा। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों को चयनित करें और उसमें दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का नाम जरूर रहे।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक और दिनेश कार्तिक ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हुई थी। दोनो ही खिलाड़ियों ने IPL 2022 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनको इस सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया था। हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से गुजरात टाइटंस (GT) को उनका पहला IPL कप जिताया था वहीं दिनेश कार्तिक ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपनी घातक बल्लेबाजी से कई मुकाबले जिताए थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच महत्वपूर्ण 65 रन की साझेदारी हुई थी जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे। पांड्या ने इस मुकाबले में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी वहीं दिनेश कार्तिक ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा था।

close whatsapp