आकाश चोपड़ा के दावे ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाला, कहा- हार्दिक लगातार 10 ओवर नहीं फेंक सकते - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा के दावे ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाला, कहा- हार्दिक लगातार 10 ओवर नहीं फेंक सकते

हार्दिका पांड्या फिलहाल पूरी तरह फिट हैं और पहले वनडे में नजर आएंगे। 

Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा और वे एक सही टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में होंगे। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में होने वाले वनडे मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा, सबा करीम और अभिनव मुकुद ने मेगा टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भूमिका को लेकर काफी कुछ कहा है।

अभिनव मुकुंद को लगता है कि हार्दिक अपने कोटे के पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, अगर उनसे पांच या छह ओवर मिलते हैं तो आप अपना काम करवा रहे हैं। हमारे पास पहले से ही पांच गेंदबाज दावेदारी में हैं। अगर जडेजा और हार्दिक खेल रहे हैं तो दो वास्तविक ऑलराउंडर है। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हार्दिक पांड्या फ्रंटलाइन दस ओवर गेंदबाजी के विकल्प हैं।

वह लगातार 10 ओवर नहीं फेंक सकते- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी अभिनव मुकंद की बात से पूरी तरह सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें इस रूप में देख रहा हूं कि वह 5 या 6 ओवर फेंक सकते हैं, लेकिन लगातार 10 ओवर नहीं फेंक सकते। खैर यह तीन वनडे मैचों में पता चल जाएगा कि क्या वह गेंदबाजी कर रहे हैं और अगर कर रहे हैं तो कप्तान उनसे कितने ओवर गेंदबाजी करवाता है।

सबा करीम ने भी इस पर अपनी राय रखी और उनका कहना है कि अगर हार्दिक 5 या 6 ओवर गेंदबाजी करते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए उपयोगी होगा। वह रहेंगे तो टीम में संतुलन भी बना रहेगा। वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और अगर 4-5 ओवर गेंदबाजी कर सके तो यह टीम इंडिया की सफलता के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

बता दें कि हार्दिका पांड्या फिलहाल पूरी तरह फिट हैं और पहले वनडे में एक्शन में नजर आएंगे। आईपीएल के 16वें संस्करण में उन्होंने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी की। और ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले खेलेंगे’- बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान 

close whatsapp