ड्रेसिंग रूम में हार्दिक दे रहे थे ज्ञान, एक भी खिलाड़ी नहीं दे रहा था पांड्या की बातों पर ध्यान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ड्रेसिंग रूम में हार्दिक दे रहे थे ज्ञान, एक भी खिलाड़ी नहीं दे रहा था पांड्या की बातों पर ध्यान

हार के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम से बात की थी सचिन तेंदुलकर ने।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

हर दिन के साथ MI टीम में टेंशन बढ़ती ही जा रही है, साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम को लगातार दूसरी हार मिली है। दूसरी ओर टीम में फूट पड़ने की खबरें भी अब तेजी से वायरल हो रही है, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में हार्दिक अपने टीम से बात करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

फैन्स ने हार का जिम्मेदार हार्दिक पांड्या को ठहराया है

वहीं SRH के खिलाफ एक समय ऐसा लग रहा था कि MI टीम आराम से 278 रन चेज कर लेगी, लेकिन इस दौरान हार्दिक ने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना पाए। जिसके बाद फैन्स ने MI की हार का दोष हार्दिक पर लगा दिया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर Troll किया है। वहीं इस दूसरी हार के बाद हार्दिक काफी ज्यादा ही उदास और परेशान नजर आए थे और किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे थे।

हार्दिक पांड्या की कोई बात नहीं सुनता MI टीम में

*हार के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम से बात की थी सचिन तेंदुलकर ने।
*इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या भी बढ़ा रहे थे अपनी टीम का जोश।
*वीडियो में हार्दिक की बात को कोई भी खिलाड़ी नहीं सुन रहा था ध्यान से।
*बुमराह तो खुद एक तरफ खड़े होकर पांड्या की बात पर हंसते हुए नजर आए।

इस वीडियो में MI टीम से बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

ड्रेसिंग रूम में बुमराह को लेकर भी हुई थी बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

क्या होगा जब हार्दिक मुंबई में पहली बार कप्तानी करेंगे?

हर मैदान पर हार्दिक के खिलाफ फैन्स अपना गुस्सा निकालते हुए नारे लगा रहे हैं, ऐसे में अब MI टीम अपने घरेलू मैदान यानी की मुंबई में मैच खेलेगी। ये मैच 1 अप्रैल के दिन राजस्थान के खिलाफ होगा, ऐसे में मुंबई के स्टेडियम में फैन्स हार्दिक को टारगेट करने के प्लान से आएंगे। अब देखना अहम होगा की क्या MI टीम जीत का खाता खोल पाती है या फिर टीम हार की हैट्रिक लगाती है।

close whatsapp