नई तस्वीरें पोस्ट करना पड़ा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारी, फैन्स ने कर डाला बुरी तरह Troll
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।
अद्यतन - Aug 23, 2023 3:11 pm

हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी, जहां इस सीरीज में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। लेकिन नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं था और वेस्टइंडीज ने इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। बस उसकी के बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या अपने बयानों को लेकर फैन्स के निशाने पर चल रहे हैं और अभी तक फैन्स इस खिलाड़ी से गुस्सा हैं।
टीम इंडिया की हार पर हार्दिक ने दिया था अजीब बयान
वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या अपने बयानों को लेकर काफी ज्यादा ही खबरों में रहे थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी हंसी भी उड़ी थी। दूसरी ओर टी-20 सीरीज हारने के बाद हार्दिक ने अजीब बयान दिया था, अपने बयान में हार्दिक ने कहा था कि कभी-कभी हारना अच्छा होता है और इससे आपको सीख मिलती है।
फैन्स तो पीछे ही पड़ गए हैं हार्दिक पांड्या के
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।
*इसी कड़ी में हार्दिक ने अपनी कुछ तस्वीरें की थी पोस्ट।
*लेकिन फैन्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कर दिया पांड्या को Troll
*वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार को नहीं भूले हैं फैन्स।
इस पोस्ट पर काफी Troll हुए थे हार्दिक पांड्या
स्टाइल के मामले में पांड्या सबसे आगे हैं
फिलहाल ब्रेक पर चल रहा है ये खिलाड़ी
इस समय टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है और सीरीज का आखिरी मैच होगा। लेकिन इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को नाम शामिल है। वहीं ये सभी सीनियर खिलाड़ी एशिया कप के जरिए मैदान में उतरेंगे, जिसका आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है और एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका में भी खेले जाएंगे।