अचानक बदल गए हार्दिक के सोशल मीडिया पोस्ट, क्या PR टीम करवा रही है पांड्या से ये खेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अचानक बदल गए हार्दिक के सोशल मीडिया पोस्ट, क्या PR टीम करवा रही है पांड्या से ये खेल

हार्दिक पांड्या का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है तेजी से वायरल।

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

भारतीय क्रिकेट फैन्स अब हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो गए हैं, जिसके कई सारे कारण है। पहला मुख्य कारण है बार-बार चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर होना, दूसरा कारण है इस खिलाड़ी का MI टीम का कप्तान बनाए जाना। जिसने फैन्स के गुस्से को और डबल कर दिया था और रोहित को कप्तानी से हटाए जाना किसी को भी पसंद नहीं आया था। वहीं अब ये खिलाड़ी फैन्स के बीच अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है सोशल मीडिया के जरिए।

कब से क्रिकेट नहीं खेला है हार्दिक पांड्या ने?

जब भी हार्दिक पांड्या चोटिल होते हैं, तो वो लंबे-लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो जाते हैं। एक बार जब उनकी पीठ में चोट लगी थी, तो वो कई महीनों तक चल नहीं पाए थे। वहीं इस बार की चोट के चलते वो 5 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, हार्दिक को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में टखने में चोट लगी थी और बस उसकी के बाद से वो 22 गज से दूर हो गए। लेकिन अब ये ऑलराउंडर पूरी तरह फिट है और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर चुका है।

हार्दिक पांड्या अब अपनी छवि सुधार रहे हैं फैन्स के बीच

*हार्दिक पांड्या का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है तेजी से वायरल।
*अभ्यास से ब्रेक के बीच पांड्या ने ली 2 तस्वीरें, की इंस्टाग्राम पर पोस्ट।
*इन तस्वीरों में पांड्या अपने बेटे के साथ में समय बिताते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही इस दौरान खिलाड़ी के बेटे ने पहन रखी है टीम इंडिया की कैप भी।

ये पोस्ट आपको काफी पसंद आएगा हार्दिक पांड्या का

बल्लेबाजी अभ्यास भी शुरू कर चुका है अब ये खिलाड़ी

IPL 2024 के लिए कुछ इस प्रकार होगी MI टीम

रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर।

close whatsapp