गेंदबाजी की वजह से हो रही है आलोचना, फिर भी हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस सीजन आईपीएल में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
अद्यतन - फरवरी 4, 2022 11:36 पूर्वाह्न

पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या क्रिकेट से दूर हैं लेकिन फिर भी वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचा है। सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए योजना बना रहे है। वहीं, हार्दिक पांड्या मैदान पर लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वो अपनी वापसी को लेकर जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं।
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेट प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अपने हैपी जोन में। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल हार्दिक ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वह नेट गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या गेंदबाजों को जमकर धो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न शॉट्स खेला जिसमें हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक बेहद फिट और खुश दिखाई दे रहे हैं।
यहां देखिए हार्दिक पांड्या का वह वीडियो
बता दें कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी न कर पाने की वजह से परेशानी में हैं। एक ऑलराउंडर होने के नाते टीम चाहती है कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से टीम को अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन तैयार करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में अपने बयानों के कारण हार्दिक ने बटोरी थी सुर्खियां
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी कुछ ही समय पहले एक विवादित बयान दिया था। हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए और अपने बयानों से उन्होंने चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा। हार्दिक ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था ना कि एक ऑलराउंडर के रूप में। इस बयान के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे हैं।