BCCI के निशाने पर हैं रोहित, उनकी जगह हार्दिक को बनाया जा सकता है फुल टाइम कप्तान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI के निशाने पर हैं रोहित, उनकी जगह हार्दिक को बनाया जा सकता है फुल टाइम कप्तान!

पांड्या ने हाल में ही न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की तीन टी-20 मैचों में कमान संभाली थी।

Hardik Pandya (Image Source: Twitter)
Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से हरा चुकी है।

बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया की कप्तानी में फेरबदल करने की ओर देख रहा है खासकर टी-20 की कप्तानी में। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है।

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टी-20 के फुल टाइम कप्तान

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने कीवी टीम को हाल में ही टी-20 सीरीज में हराया था। क्योंकि टी-20 विश्व कप के बाद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट से सीख लेते हुए सभी प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान रखने को लेकर विचार कर रही है।

न्यूज 18 को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई कभी किसी को रिटायर होने के लिए नहीं कहता। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन हां, 2023 में कुछ ही टी-20 मैच होने हैं तो ऐसे में ज्यादातर सीनियर्स खिलाड़ी वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान देंगे। यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपको रिटायर होना है तो इसकी घोषणा करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन आप ज्यादातर सीनियर्स को अगले साल टी-20 खेलते नहीं देखेंगे।

वहीं टी-20 विश्व कप 2022 में भारत का सफर कुछ खास नहीं रहा था, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी। इसके साथ ही मैनेजमेंट का मानना है कि टीम को क्रिकेट की आक्रामक शैली विकसित करना चाहिए और इस शैली की हार्दिक पांड्या को अच्छी जानकारी है।

इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक को टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी मिल सकती है और बीसीसीआई टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रख सकता है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट कब हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाता है।

close whatsapp