हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहेंगे महत्वपूर्ण - जैक्स कैलिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहेंगे महत्वपूर्ण – जैक्स कैलिस

Jacques Kallis
Jacques Kallis. (Photo by Neville Hopwood/Getty Images for Professional Sports Group)

टेस्ट रैंकिंग की नंबर एक और दो पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में 5 जनवरी से तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही देशों के क्रिकेट फैन्स जितना काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है उतना ही क्रिकेट जगत के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी रहे दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस भी जो इस समय आईपीएल टीम के केकेआर के साथ व्यस्त है कि किस खिलाड़ी को रिटेन करना चाहिए और किसे नहीं क्योंकी वे आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से कोच के रूप में कार्य कर रहे है.

जल्द ही मिल जायेगा मेरे जैसा आलराउंडर

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय भले ही आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो के पायदान पर काबिज हो लेकिन टीम को अभी भी जैक्स कैलिस जैसे आलराउंडर खिलाड़ी की कमी काफी खलती है क्योंकी अभी तक टीम कैलिस के सन्यास के बाद उनका विकल्प नहीं तलाश कर सकी है जिस पर कैलिस ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि टीम जल्द ही मेरा विकल्प तलाश कर लेगी.

गैरी सोबर्स थे सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी

जैक्स कैलिस से जब पूछा गया कि वे किसे क्रिकेट जगत का अभी तक सबसे अच्छा आलराउंडर खिलाड़ी मानते है तो उन्होंने कहा कि “मेरी नजर में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स अभी तक के सबसे महान आलराउंडर खिलाड़ी है जिन्हें मैंने खेलते हुए देखा है.” भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कैलिस ने कहा कि “ये काफी अच्छी सीरीज होने वाली है जिसमे भारतीय टीम से आलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है.”

पंड्या में काफी प्रतिभा

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान जब कैलिस से पूछा गया कि क्या आप जैसा आलराउंडर दुबारा देखने को मिला सकता है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि “आलराउंडर एक दिन में कोई नहीं बना सकता है और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मेरा विकल्प तालश कर रही जिसमे कुछ खिलाड़ी जरुर निकल कर आयें है. मैं हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्सुक हूँ क्योंकी वे काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है मैंने उन्हें अभी अधिक खेलते हुए नहीं देखा है लेकिन हार्दिक भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर बैलेंस बनाने का काम करेंगे.

close whatsapp