IPL 2022: जम्मू-एक्सप्रेस उमरान मलिक ने साबित कर दिया- हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जम्मू-एक्सप्रेस उमरान मलिक ने साबित कर दिया- हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं

जानिए कैसे उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से गुजरात की आधी टीम को बनाया अपना शिकार।

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 27 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथो पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन तारीफों के मामले में, रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार और तूफानी गेंदबाजी से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।

195 रनों का बचाव करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (68) ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन सातवें ओवर के बाद से उमरान मलिक ने जो कहर ढाया, उसमे गुजरात की आधी टीम ढह गई।

जम्मू और कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल (10), हार्दिक पांड्या (10), रिद्धिमान साहा (68), डेविड मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) को अपनी तूफानी गेंदबाजी का शिकार बनाया और टी-20 क्रिकेट में अपना पहला पंजा जड़ दिया। इस मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। हालांकि, अंत में गुजरात ने आईपीएल 2022 में हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया।

Shubman Gill, Wriddhiman Saha and David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shubman Gill, Wriddhiman Saha and David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

यहां जानिए उमरान मलिक ने कैसे ये 5 विकेट झटके –

  1. शुभमन गिल (गेंद की गति- 144 किमी/घंटा) – इस मैच में उमरान मलिक ने अपना पहला शिकार शुभमन गिल को बनाया। SRH के तेज गेंदबाज ने आठवे ओवर की चौथी गेंद 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली और इस तूफानी गेंद ने शुभमन गिल के ऑफ स्टंप को उखाड़कर फेंक दिया।
  2. हार्दिक पंड्या (गेंद की गति- 143 किमी/घंटा) – उमरान मलिक के दूसरे शिकार गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या थे। रफ्तार के सौदागर ने 10वें ओवर में एक शानदार बाउंसर गेंद डाली, जिसकी गति लगभग 143 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जिसे हार्दिक पांड्या पुल करना चाहते थे, लेकिन गति के कारण स्टार ऑलराउंडर चकमा खा गए और मार्क जेनसेन को कैच थमा बैठे।
  3. रिद्धिमान साहा (गेंद की गति- 153 किमी/घंटा) – उमरान मलिक ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिद्धिमान साहा के सामने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक खतरनाक यॉर्कर डाली, और अनुभवी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गए।
  4. डेविड मिलर (गेंद की गति- 148 किमी/घंटा) – डेविड मिलर भी उमरान मलिक की तेज तर्रार गति के आगे चित हो गए। इस तूफानी गेंदबाज ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जिसने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं, और इस तरह उन्हें अपना चौथा विकेट मिला।
  5. अभिनव मनोहर- (गेंद की गति- 146 किमी/घंटा) – उमरान मलिक ने 146 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डाल अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड कर दिया और इस मैच में अपने 5 विकेट पूरे किए।

यहां देखें ट्विटर पर उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी पर क्रिकेट बिरादरी और प्रशंसकों ने कैसी प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp