धोनी की तरह ही वह अच्छे गुणों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं- सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी की तरह ही वह अच्छे गुणों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं- सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने जमकर की हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ।

Hardik Pandy And Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandy And Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी कप्तानी की है। उनकी बेहतरीन कप्तानी के दम पर गुजरात टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बना पाई है। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है।

बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन कप्तान बताया है। साथ ही उनका मानना है कि हार्दिक अपनी टीम पर अपने व्यक्तित्व को थोपने की कोशिश नहीं करते हैं और यही उनकी खासियत है।

हार्दिक अपना व्यक्तित्व टीम पर थोपने की कोशिश नहीं करते- सुनील गावस्कर 

दरअसल Star Sports पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, कभी-कभी कप्तान अपना और टीम की पर्सनालिटी एक जैसा रखने की कोशिश करता है। कप्तान और टीम का व्यक्तित्व अलग हो सकता है। लेकिन हार्दिक अपना व्यक्तित्व टीम पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। एक कप्तान के रूप में यह उनकी खासियत है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी जैसे लग रहे हैं और वह अपने पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही अच्छे गुणों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कोलकाता नाईट राइडर्स की समस्या के बारे में बात करते हुए कहा कि, इस टीम के लिए आंद्रे रसल का खराब फॉर्म बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि, रसल इस सीजन में बड़े समय से संघर्ष कर रहे हैं और जब वह फॉर्म में वापस आएंगे तब तक KKR पॉइंट्स टेबल में नीचे चला जाएगा। वहीं भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने अक्षर पटेल के बारे में बात करते हुए कहा कि, अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ती है वह विकेट भी निकालकर देते हैं। मैं उन्हें दिल्ली के संभावित कप्तान के तौर पर देखना चाहता हूं।

close whatsapp