क्या आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं कप्तान हार्दिक पांड्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं कप्तान हार्दिक पांड्या?

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya (Photo Source: Instagram)
Hardik Pandya (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही क्रिकेट खेल रहे हों या क्रिकेट से दूर हों, लेकिन वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर उनका नाम सुर्खियों में रहता है। आईपीएल से पहले तक हार्दिक काफी समय के लिए क्रिकेट से दूर थे, लेकिन इस दौरान भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे।

पहले आईपीएल 2022 और फिर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को फिर से कुछ दिनों के लिए क्रिकेट के ब्रेक मिला है। लेकिन इस बीच वो एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें वो आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने के लिए तैयार दिख रहे थे।

लेकिन हार्दिक ने जो वीडियो साझा किया है उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो अभी भी भारत में ही हैं और बाकी खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड नहीं गए हैं। हार्दिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कुछ वीडियो शेयर की है। उस वीडियो में हार्दिक पांड्या एक रनिंग ट्रैक पर दौड़ने की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वीडियो के कुछ क्लिप्स

Hardik Pandya (Photo Source: Instagram)
Hardik Pandya (Photo Source: Instagram)

हार्दिक की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत की सीनियर पुरुष टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें एक पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस बीच भारत की एक युवा टीम को दो टी- 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि क्रिकेट में वापसी करने के बाद से हार्दिक पांड्या का फॉर्म काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था। उसके बाद हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

close whatsapp