हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर यश दयाल ने कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर यश दयाल ने कह दी बड़ी बात

यश दयाल ने हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की।

Hardik Pandya and Yash Dayal (Image Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya and Yash Dayal (Image Source: BCCI/IPL)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान में शानदार वापसी की। उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में न केवल खिताब दिलाया, बल्कि बतौर ऑलराउंडर भी जबरस्त प्रदर्शन किया। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या की बेहतरीन कप्तानी से प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयकर्ताओं ने स्टार ऑलराउंडर को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान घोषित किया है।

फिलहाल, हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इस समय सभी भारतीय ऑलराउंडर के गुणगान गाने में व्यस्त है। इस बीच, गुजरात टाइटन्स (GT) के युवा गेंदबाज यश दयाल ने कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यश दयाल ने हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की

यश दयाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा: “हार्दिक पांड्या बहुत शांत और आत्मविश्वासी क्रिकेटर हैं। मैच के दौरान उन्हें कब और क्या फैसला लेना है, वह बखूबी जानते है। मेरा मानना है कि वह एक गेंदबाज के कप्तान हैं। वह गेंदबाजों को बहुत सपोर्ट करते हैं, अगर आप उनसे कहेंगे कि आपको खुद पर और अपनी गेंदबाजी पर भरोसा है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देता है, जिससे हम गेंदबाजों का आत्मविश्वास और भी बढ़ता है। मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, जिनके तहत मैंने अब तक खेला है।”

आपको बता दें, 24 वर्षीय गेंदबाज को गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा नीलामी में 3.20 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था और वह टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज ने  9 मैचों में 11 विकेट लिए और पहले ही सीजन में टीम की खिताबी जीत में अपना योगदान दिया। उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा को सीजन की शुरुआत से उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने आगे कहा: “आशीष सर ने शुरू से ही मेरा बहुत सपोर्ट किया। मैं पहले बहुत सी अलग-अलग चीजों को आजमाता था और एक्सपेरिमेंट करता रहता था। लेकिन आशीष सर ने मुझे सिखाया कि व्यक्ति को किसी एक चीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, और साथ ही मुझे कुछ बुनियादी योजनाएं भी सिखाई। उन्होंने मुझसे कहा कि चीजों को लेकर खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और मुझे अपनी गेंदबाजी में स्मार्ट होने कहा। उन्होंने कहा आप अपनी योजनाओं को कैसे निष्पादित करते हैं, यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।”

close whatsapp