जल्द ही रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का कप्तान! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का कप्तान!

आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं हार्दिक पांड्या। 

Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जल्द ही टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांड्या को कप्तान बनाने की प्रकिया को पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि साल 2022 में अपनी शानदार कप्तानी का जलवा दिखाते हुए आईपीएल के पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। वहीं हाल में ही वह टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आए थे।

रोहित की जगह वनडे और टी-20 की कमान पांड्या को सौंपी जा सकती है

बता दें कि बीसीसीआई के सोर्स ने न्यूज एंजेसी एनआई (ANI) से कहा, हमारे पास इसको लेकर एक योजना है और हमने इसके बारे में हार्दिक पांड्या के साथ चर्चा की है। उन्होंने इस बात का रिसपोंस देने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है।

इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन हम वर्तमान में इसी चीज को लेकर सोच रहे हैं जहां हार्दिक को लिमिटेड ओवर की कप्तानी सौंपी जा सकती है। देखते हैं कि चीजें आगे कैसे जाती है।

बता दें कि बीसीसीआई की ये तैयारी देख कर लग रहा है कि जल्द ही हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की वनडे और टी-20 की कमान सौंपी जा सकती है। साथ ही बता दें कि बीसीसीआई टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन और कप्तानी से खुश नहीं था, इस वजह से रोहित शर्मा से जल्द ही लिमिटेड ओवर की कप्तानी छीनी जा सकती है।

वहीं आपको हार्दिक पांड्या के बारे में बताएं तो वह टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट, 66 वनडे और 81 टी-20 मैच खेल चुके हैं। पांड्या ने 17 टेस्ट विकेट, 63 वनडे और 62 टी-20 विकेट लेने के अलावा 532 टेस्ट , 1386 वनडे और 1160 टी-20 रन बनाए हैं। साथ ही कई मौकों पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वह टीम इंडिया की कमाल संभाल चुके हैं।

close whatsapp