रन आउट हुए कप्तान हार्दिक, तो साथी बल्लेबाज को देने लगे गालियां!
पंजाब के खिलाफ हार्दिक पांड्या हो गए थे रनआउट।
अद्यतन - Apr 9, 2022 10:48 am

आईपीएल में कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का डेब्यू शानदार हुआ है, जहां उनकी टीम लगातार 3 मैच जीत चुकी है। कल रात टीम ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को मात दी और जीत अपने नाम की, इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। लेकिन मैच में एक पल ऐसा भी आया जब कप्तान हार्दिक काफी गुस्सा हो गए और अपने ही साथी बल्लेबाज पर भड़क गए, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
साथी बल्लेबाज पर जमकर फूटा कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा
आईपीएल की नई टीम यानी की गुजरात स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है और टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर बाकी की 9 टीमों को चेतावनी दे दी है कि वो टूर्नामेंट में कुछ भी बड़ा करना का दम रखती हैं। साथ ही बतौर कप्तान हार्दिक हर मैच में चमक रहे हैं और अब वो लागातार गेंदबाजी भी करने लगे हैं, वहीं आखिरी ओवर तक गए मुकाबले में कप्तान का गुस्सा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।
*पंजाब के खिलाफ हार्दिक पांड्या हो गए थे रनआउट।
*मिलर ने रन लेने का किया प्रयास, लेकिन कोशिश हुई नाकाम।
*जिसके बाद कप्तान हार्दिक के निशाने पर आ गए डेविड मिलर।
*गुस्सा में जमकर सुनाने लगे पांड्या डेविड मिलर को।
यहां देखें गुस्साए पांड्या का वो वीडियो
— Sam (@sam1998011) April 8, 2022
189 रन बनाकर भी हार गया पंजाब
वहीं कल के मुकाबले में पंजाब टीम ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए थे, लेकिन उसके बावजूद भी टीम को हार सामना करना पड़ा। जहां टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टीम की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 96 रन बनाए, वहीं राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़कर टीम को जीता दिया और गुजरात को लगाता तीसरी जीत दिला दी