वर्ल्ड कप फाइनल से पहले इमोशनल हुए हार्दिक, टीम इंडिया ने खुद शेयर किया ऑलराउंडर का वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले इमोशनल हुए हार्दिक, टीम इंडिया ने खुद शेयर किया ऑलराउंडर का वीडियो

फाइनल से पहले भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को एक शानदार संदेश भेजा है।

Team India, Hardik Pandya and World Cup (Pic Source-Twitter)
Team India, Hardik Pandya and World Cup (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को एक शानदार संदेश भेजा है। वो खुद तमाम भारतीय फैंस की तरह यही चाहते हैं कि इस बार टीम फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करें और इस बार यह ट्रॉफी अपने नाम करें।

हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने फाइनल से पहले भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘मैं इस टीम के लिए बहुत ही गौरवशाली महसूस करता हूं। अभी तक हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां तक पहुंचे हैं। अब हम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। अभी तक हमने जैसा प्रदर्शन किया है उसके पीछे कई सालों की मेहनत है। हम लोगों ने जो बचपन में सोचा था उसको हासिल करने से बस एक कदम दूर है।

यह कप सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीय लोगों के लिए भी उठाना है जिन्होंने इसका सपना देखा है। मैं पूरे दिल से अपनी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार यह कप अपने घर में ही आ रहा है। जय हिंद।’

यह रही वीडियो:

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इसी मैच में 7 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। एक और बात यह है कि भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए