हार्दिक पांड्या ने बताया कि आखिर महेंद्र सिंह धोनी की किस एक सलाह ने उन्हें आज इस मुकाम में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या ने बताया कि आखिर महेंद्र सिंह धोनी की किस एक सलाह ने उन्हें आज इस मुकाम में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की

चौथे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

Hardik Pandya (Image Source: Twitter)
Hardik Pandya (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक सलाह ने उन्हें क्रिकेटर के रूप में उनके सफर में काफी मदद की है। हार्दिक ने बताया कि धोनी ने उनसे कहा था कि वह निजी लक्ष्यों के बारे में सोचना बंद करें और टीम को पहले रखें।

IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। 17 जून को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ पांचवे विकेट के लिए 65 रन की अहम साझेदारी भी निभाई थी।

कार्तिक के साथ bcci.tv में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘मेरे शुरुआती दिनों में माही भाई ने मुझे एक बात बताई थी। मैंने उनसे एक बहुत ही साधारण सवाल पूछा था कि आप इतनी आसानी से दबाव में कैसे खेल लेते हैं? तब उन्होंने मुझे एक बहुत ही साधारण सलाह दी थी कि, ‘अपने स्कोर के बारे में सोचना भूल जाओ और टीम को तुमसे किस तरीके के प्रदर्शन की जरूरत है इसपर ध्यान दो।

उनकी यह बात मेरे दिमाग में आज तक छपी हुई है और उनके इसी वाक्य की वजह से आज मैं इतना अच्छा खिलाड़ी बन पाया हूं। मुकाबले का चाहे कोई भी माहौल हो मैं उसे समझ कर और फिर आगे खेलता हूं। हार्दिक पांड्या ने पहले टी-20 मुकाबले में 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए थे वहीं तीसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए थे।

मैं उस चिन्ह के लिए खेलता हूं जो मेरे सीने से लगा हुआ है: हार्दिक पांड्या

IPL 2022 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस (GT) का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी कप्तानी में ही इस टीम ने अपना पहला IPL कप अपने नाम किया था। इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने 487 रन बनाए थे और 8 विकेट अपने नाम हासिल किए थे।

फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि, ‘मैं चाहे भारत के लिए खेलूं या गुजरात के लिए मुझे दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मेरी टीम को जिस तरीके का प्रदर्शन मुझसे चाहिए होगा मैं वैसे ही करके दूंगा। मैं उस चिन्ह के लिए खेलता हूं जो मेरे सीने से लगा हुआ है।

close whatsapp