अहमदाबाद टीम IPL 2022 के लिए हार्दिक को जोड़ रही है अपने साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद टीम IPL 2022 के लिए हार्दिक को जोड़ रही है अपने साथ

रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद टीम हार्दिक को बनाएगी कप्तान।

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Photo Source: Instagram)

IPL 2022 से लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें बाकी 8 टीमों के साथ मैदान में उतरने वाली है, वहीं इन टीमों को मेगा ऑक्शन से ठीक पहले 3-3 खिलाड़ी खरीदने की इजाजत दी गई है। दोनों टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम 22 जनवरी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बताने है, उसके बाद मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इस कड़ी में अहमदाबाद टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, जो स्टार खिलाड़ियों से जुड़ी हुई है।

अहमदाबाद टीम हार्दिक पांड्या पर दांव खेलने जा रही है!

अब से आईपीएल में कुल 10 टीमों के बीच खिताबी जंग होगी, जिसमें 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की होंगी। फिलहाल दोनों टीमों का नाम फाइनल नहीं हुआ है और ना ही टीमों के लोगो सामने आए हैं। लेकिन नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ी को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है, साथ ही इन दोनों टीमों को एक तय रकम में इन तीन खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ना है।

*रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद टीम हार्दिक को बनाएगी कप्तान।
*साथ ही अहमदाबाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं राशिद खान-शुभमन गिल।
*हार्दिक को 15 करोड़ और राशिद को 11 करोड़ की रकम दे सकती है टीम।
*वहीं गिल अहमदाबाद टीम के साथ 7 करोड़ में जुड़ सकते हैं।

क्या हो सकता है कोचिंग स्टाफ?

वहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच और गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच के रूप में ये टीम अपने साथ ला रही है। दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे और उन्हें टीम के निदेशक का पद दिया जाएगा। मेगा ऑक्शन की तारीख 12 और 13 फरवरी तय कर दी गई है, लेकिन IPL 2022 का आयोजन कहां होगा इस कुछ फैसला नहीं हुआ है। भारत में फिर से तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए BCCI अलग-अलग प्लान तैयार करने में लगा है और साल 2021 की तरह कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

close whatsapp