हार्दिक पांड्या का माइकल वाॅन को करारा जबाव, कहा- मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है
हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।
अद्यतन - नवम्बर 16, 2022 8:19 अपराह्न

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार कर बाहर होना पड़ा था। इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से हार के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा, बल्कि क्रिकेट बिरादरी में भी रोहित एंड कंपनी की काफी किरकिरी हुई थी।
बता दें टीम इंडिया की इस हार पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया था। माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए लिखा। भारतीय टीम बेहतर संसाधन मिलने के बाद भी, वह एक अंडरपरफाॅर्मेंस टीम है जिसकी वजह से वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई को घमंड छोड़ कर इंग्लैंड से सीखना चाहिए कि आईसीसी टूर्नामेंट कैसे जीते जाते हो। और अब माइकल वॉन की इस टिप्पणी पर हार्दिक पांड्या ने वॉन को मुंहतोड़ जवाब दिया है
हार्दिक पांड्या ने कर दी बोलती बंद
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है।
हार्दिक पांड्या ने कहा मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग ऐसे ही बात बोलते हैं जिसका हम सम्मान करते हैं। खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता है, हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं।
इसके अलावा पांड्या ने कहा, हां जब परिणाम होना होता है तो यह हो जाता है। लेकिन हां हम इस पर काम कर रहे हैं और हम इस बात से जागरूक हैं। और हम इस गलती को ठीक करेंगे।