IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे जयदेव उनादकट, जानें बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे जयदेव उनादकट, जानें बड़ी वजह

Jaydev Unadkat (Pic Source-Twitter)
Jaydev Unadkat (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा।

तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम से रिलीज कर दिया है। गौरतलब है कि नागपुर में जयदेव को बिना खिलाए ही भारत ने मैच में पारी को 132 रनों से जीत दर्ज कर ली थी।

इस वजह से उनादकट को किया गया रिलीज

बता दें कि बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार जयदेव को दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से रिलीज कर दिया है ताकि वह सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्राॅफी 2022-23 का फाइनल मैच खेल सकें।

गौरतलब है कि जयदेव उनाटकट की टीम सौराष्ट्र दूसरे सेमिफाइनल में कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका सामना 16 से 20 फरवरी के बीच होने वाले फाइनल मैच में बंगाल से होगा।

गौरतलब है कि रणजी ट्राॅफी में ही शानदार प्रदर्शन करने के बाद जयदेव उनादकट भारतीय टीम में करीब 12 साल बाद वापसी करने में कामयाब रहे थे। तो वहीं उन्हें साल के शुरूआत में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका भी मिला था।

इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन जयदेव को नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। तो वहीं अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दिल्ली में सामना करती हुई नजर आएगी।

close whatsapp