इन दिनों अलग स्वैग में हैं हार्दिक पांड्या, अब तो कप्तान से भी दोस्ती हो गई है उनकी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन दिनों अलग स्वैग में हैं हार्दिक पांड्या, अब तो कप्तान से भी दोस्ती हो गई है उनकी

टीम इंडिया की तीसरी जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने खास पोस्ट किया शेयर।

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के उप-कप्तान यानी की हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी अपने गेंदबाजी से टीम का काम आसान कर रहा है। साथ ही हार्दिक भी कमाल का क्रिकेट खेल उत्साह से लबरेज हैं, इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत के बाद एक खास पोस्ट शेयर किया है।

गेंदबाजी में छा गए हैं हार्दिक पांड्या

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप में भले ही हार्दिक को अभी तक बल्लेबाजी का एक ही मौका मिला है, लेकिन गेंदबाजी में ये खिलाड़ी सुपर शो दिखा रहा है। जहां हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट लिए थे, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 2 बल्लेबाजों को आउट किया और USA के खिलाफ पांड्या ने फिर से 2 बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। ऐसे में 3 मैचों में अभी तक ये ऑलराउंडर 7 विकेट अपने नाम कर चुका है, आयरलैंड और USA के खिलाफ पांड्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, तो पाक के खिलाफ वो अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे।

हार्दिक पांड्या अब रोहित शर्मा के पक्के वाले दोस्त बन गए हैं

*टीम इंडिया की तीसरी जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने खास पोस्ट किया शेयर।
*3 तस्वीरों वाले इस पोस्ट में उन्होंने एर तस्वीर रोहित के साथ भी शेयर की है।
*MI टीम में हुए थे दोनों के बीच मतभेद, अब रोहित और हार्दिक बन चुके हैं दोस्त।
*हार्दिक ने पोस्ट का कैप्शन अंग्रेजी में रखा और लिखा- Been a pleasure, New York।

USA के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या का पोस्ट

दुबे के बल्ले से निकले थे USA के खिलाफ जीत के रन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया पहुंच चुकी है Lauderhill

New York में लगातार तीन मैचों में जीत कहानी लिखने के बाद टीम इंडिया का फोकस अगले मिशन पर हैं, जिसके लिए रोहित की सेना Lauderhill पहुंची गई है। जहां भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 15 जून के दिन खेलेगी, इस दिन टीम इंडिया का सामना कनाडा से होगा और फिर सीधे टीम सुपर-8 के मैच खेलते हुए नजर आएगी। वैसे सुपर-8 में टीम इंडिया के अलावा इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच गई है।

close whatsapp