टी20 सीरीज के बीच Hardik Pandya ने बेटे के साथ बिताया समय, खास शब्दों के जरिए जताया प्यार
Hardik Pandya की इंस्टा स्टोरी वाली तस्वीर हो रही है तेजी से वायरल।
अद्यतन - Feb 2, 2025 4:57 pm

Hardik Pandya को जब भी क्रिकेट से समय मिलता है, तो वो अपने बेटे Agastya के पास पहुंच जाते हैं। ऐसे ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां टीम इंडिया का मैच मुंबई में है और पांड्या अपने बेटे के पास पहुंच गए हैं। जिससे जुड़ी एक खास तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
चौथे टी20 मैच में कमाल कर दिया था Hardik Pandya ने
जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ Hardik Pandya ने चौथे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था, इस दौरान उनका बल्ला जमकर चला था। जहां इस मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया था, जिसके बाद हार्दिक और दुबे ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए काम आसान किया था। हार्दिक ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उन्होंने 53 रन बनाए थे। साथ ही 4 चौकों के अलावा उन्होंने 4 छक्के भी लगाए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने एक ही ओवर डाला था।
Hardik Pandya ने सुपर क्यूट तस्वीर शेयर की है
*Hardik Pandya की इंस्टा स्टोरी वाली तस्वीर हो रही है तेजी से वायरल।
*इस वायरल तस्वीर में हार्दिक अपने बेटे Agastya के साथ में नजर आ रहे हैं।
*दोनों दिख रहे हैं काफी खुश, Agastya बैठा हुआ है हार्दिक के कंधों पर।
*हार्दिक ने दिल वाला इमोजी बनाकर तस्वीर पर लिखा है- My Happy Place।
Hardik Pandya ने बेटे के संग ये प्यारी तस्वीर शेयर की है

सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया का आखिरी टी20 मैच कब है?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टी20 मैचों की सीरीज है, जिसके चार मैच हो चुके हैं। ऐसे में अब सीरीज का आखिरी मैच होना बाकी है, जो आज खेला जाएगा। ये मैच मुंबई में होना है, ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीतकर भी 4-1 से सीरीज को खत्म करना चाहेगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसका आगाज 6 फरवरी से होगा। उसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई रवाना हो जाएंगे, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे भारतीय टीम के और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी काफी लंबे ब्रेक के बाद हो रही है।