SRH टीम ने होटल में काटा बवाल, जश्न ऐसा मनाया जैसे IPL 2024 का फाइनल जीत लिया हो
क्वालीफायर 2 जीतकर IPL 2024 के फाइनल में पहुंची SRH टीम ।
अद्यतन - May 25, 2024 12:02 pm

SRH टीम के खिलाड़ियों की खुशी इस वक्त अलग लेवल पर है, जहां ये टीम IPL 2024 के फाइनल में पहुंची गई है। क्वालीफायर 2 में दमदार गेंदबाजी के बदौलत कमिंस की सेना ने राजस्थान के खिलाफ जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद टीम का जश्न भी देखने लायक था और उसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजी में SRH टीम खास नहीं कर पाई थी
जी हां, पूरे सीजन SRH टीम के बल्लेबाजों का खौफ देखने को मिला है इस IPL में, लेकिन RR के खिलाफ क्वालीफायर 2 में पैट के प्रमुख बल्लेबाज फेल होते हुए नजर आए। इस दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा काफी सस्ते में आउट हो गए थे, जिसके बाद कुछ देर राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला। फिर Heinrich Klaasen ने अपनी क्लास दिखाते हुए टीम की लाज बचाई, इस दौरान उन्होंने 50 रनों की पारी खेली।
होटल में जमकर हंगामा किया जीत के बाद SRH टीम ने
*क्वालीफायर 2 जीतकर IPL 2024 के फाइनल में पहुंची SRH टीम।
*जीत के बाद टीम ने होटल पहुंचकर काटा केक और जमकर मनाया जश्न।
*तीन विकेट लेने वाले Shahbaz Ahmed के मुंह पर उमरान मलिक ने लगाया केक।
*पैट कमिंस की टीम ऐसे जश्न मना रही थी, जैसे IPL की ट्रॉफी ही जीत ली हो।
SRH टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ जश्न का वीडियो
जीत के बाद क्या बोले बल्लेबाज Heinrich Klaasen?
Travis Head ने किया खुद को साबित
वहीं IPL ऑक्शन में SRH टीम ने पैट कमिंस और Travis Head पर करोड़ों की रकम लगाई थी, जहां इस सीजन दोनों ने अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा बात Travis Head की हो रही है, जिन्होंने इस सीजन सीजन धाकड़ प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जहां इस बल्लेबाज ने 567 रन अपने नाम किए हैं, इस दौरान हेड के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले थे। तो टीम के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभिषेक शर्मा है, जिनके खाते में कुल 482 रन है।