IPL 2024: पंजाब किंग्स की ओनर प्रीत जिंटा के साथ फोटो खिंचाने के लिए राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ियों में मची होड़, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: पंजाब किंग्स की ओनर प्रीत जिंटा के साथ फोटो खिंचाने के लिए राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ियों में मची होड़, देखें वायरल वीडियो

राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।

Preity Zinta and Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
Preity Zinta and Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

Punjab Kings Owner Preity Zinta: आईपीएल 2024 के रोमांचक सीजन के दौरान एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी, पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा के साथ फोटो खिंचाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर इंटरनेट पर एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

तो वहीं इस वीडियो को राजस्थान राॅयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- प्रीटि वूमेन, देखो, देखो ना। साथ ही बता दें कि राजस्थान राॅयल्स द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा इस वीडियो में युजवेंद्र चहल को प्रीति जिंटा के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं टीम के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज और तनुष कोटियन अभिनेत्री के साथ फोटो खिंचाते हुए नजर आते हैं।

देखें सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो

राजस्थान ने पंजाब पर हासिल की थी रोमांचक जीत

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 3 विकेट से रोमांचक तरीके से हराया था। मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे।

इस मैच में पंजाब ने बहुत ही औसत दर्जे की बल्लेबाजी की थी। हालांकि, अंत में जितेश शर्मा के 29 और आशुतोष शर्मा के 31 रनों की तेज पारियों की बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन इसके बाद राजस्थान ने इस टारगेट को शिमरन हेटमायर द्वारा खेली गई 10 गेंदों में 27* रनों की शानदार पारी के बूते 7 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया था।

close whatsapp