Hardik का ये पोस्ट नताशा को नहीं आएगा पसंद, ऑलराउंडर के कैप्शन ने जीता सभी का दिल
Hardik ने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की।
अद्यतन - अक्टूबर 2, 2024 5:18 अपराह्न
आज-कल ज्यादा से ज्यादा समय Hardik Pandya अपने बेटे के साथ बिता रहा हैं, जहां आए दिन हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक ने अपने बेटे के साथ कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसका कैप्शन फैन्स के बीच काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
एक पोस्ट के अलावा नहीं आया आज तक कोई बयान
वहीं Hardik Pandya और नताशा ने अलग होने के बाद अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रिश्ता खत्म होने की बात लिखी थी। उसके बाद ना तो नताशा ने और ना ही हार्दिक ने इसे लेकर बात और ना ही कोई बयान दिया। दूसरी ओर काफी दिनों से हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जुड़ रहा है और बताया जा रहा है कि दोनों साथ में काफी वक्त बिता रहे हैं।
Hardik Pandya अपने बेटे को लेकर हुए फिर से भावुक
*Hardik Pandya ने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की।
*इन तस्वीरों में बल्लेबाजी पैड पहने कुर्सी पर बैठकर बेटे अगस्त्य से बात कर रहे हैं हार्दिक।
*दोनों के बीच हो रही है मजाक-मस्ती, साथ ही अगस्त्य देख रहे हैं हार्दिक का बैट।
*हार्दिक ने पोस्ट पर बनाया दिल वाला इमोजी और लिखा-मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा।
बेटे के साथ Hardik Pandya का स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट
घरेलू क्रिकेट की तैयारी में लगे हुए हैं हार्दिक के भाई
एक तरफ हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से टी20 सीरीज खेलने वाले हैं बांग्लादेश के खिलाफ, तो दूसरी तरफ उनके भाई यानी की क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में क्रुणाल ने एक नई रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर मेगा ऑक्शन से पहले LSG टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, ऐसे में एक बार फिर से हार्दिक की तरह क्रुणाल की भी MI टीम में वापसी हो सकती है।