Hardik Pandya फिर से हुए ट्रोल

BOO हुए, लगातार दो मैच हारे, लेकिन तब भी Hardik Pandya की अकड़ कम नहीं हुई

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)
Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उस हार के बाद से टीम अब के कप्तान हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में आ गए हैं। इन दो मुकाबलों में हार्दिक ने अपनी कप्तानी में कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो हर किसी के समझ से बाहर था।

आपको बता दें कि, IPL 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ऑल कैश ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था। उसके बाद उन्हें कप्तान भी बना दिया गया। फ्रेंचाइजी का ये फैसला फैंस को पसंद नहीं आया और वो अभी तक सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। इसका एक हालिया उदाहरण हमें हार्दिक के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में देखने को मिला।

लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं हार्दिक पांड्या

दरअसल हार्दिक पांड्या ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में ने अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। लेकिन रोहित शर्मा के फैंस वहां भी उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या अपने लचर प्रदर्शन के चलते वह लगातार आलोचकों निशाने पर हैं। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद टीम मैनेजमेंट भी उनके रवैए लेकर काफी परेशान नजर आया। उस मैच के बाद काफी देर तक नीता अंबानी और अनंत अंबानी ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत की।

बता दें कि मुंबई ने इस सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में की। यहां पर उसे हार तो मिली ही, कप्तान पांड्या को उस मैच में काफी बार बू किया गया। यहां तक कि रोहित शर्मा को लगातार बाउंड्री पर फील्डिंग कराने को लेकर भी पांड्या निशाने पर रहे। वहीं, दूसरे मैच में बुमराह को देर से लाने, खुद बहुत ज्यादा रन लुटाने और बैटिंग में खराब स्ट्राइक रेट को लेकर भी हार्दिक पांड्या निशाने पर हैं।

close whatsapp