World Cup 2023: हार्दिक की चोट का सच छुपा रही है BCCI, हर एक दिन सामने आ रही है नई अपडेट!
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या।
अद्यतन - Oct 26, 2023 12:19 pm

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के 29 अक्टूबर को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए अगले दो-तीन मैच से बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। हार्दिक इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलुरु में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है। उनके टखने में काफी सूजन है। इस वजह से दर्द भी है हालांकि अच्छी बात यह है कि फ्रैक्चर नहीं है।
इस सप्ताह के अंत में गेंदबाजी करना शुरू करेंगे हार्दिक पांड्या
एनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पांड्या की चोट थोड़ा गंभीर हो सकती है। वे जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तब तक नहीं खेल सकेंगे। वो इस सप्ताह के अंत में गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए उन्हें थोड़ा समय देना होगा।
बात दें पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय हार्दिक पांड्या का टखना मुड़ गया था और वह केवल तीन गेंद ही फेंक सके। हार्दिक को चोट मैच के नौवें ओवर के दौरान लगी, जब उन्होंने फॉलो-थ्रू पर अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की। वह सपोर्ट स्टाफ के साथ लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और ओवर आखिरकार विराट कोहली ने पूरा किया था। इस दौरान हार्दिक पांड्या काफी दर्द में नजर आए थे।
उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम मैनेजमेन्ट सूर्य कुमार यादव को ही मौका देती है या फिर अश्विन को।
यह भी पढ़ें: ऐसा शानदार स्वागत देख खुश हुई पूरी भारतीय टीम