BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान; हार्दिक पांड्या संभालेंगे भारतीय टीम की कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान; हार्दिक पांड्या संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Hardik Pandya (Image Source: BCCI)
Hardik Pandya (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी आयरलैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने 15 जून को आयरलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17-सदस्य टीम की घोषणा की है। राष्ट्रीय चयकर्ताओं ने टीम इंडिया की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम जल्द यूके के लिए रवाना होगी, जिसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने आयरलैंड दौरे के लिए मजबूत टीम चुनी हैं। यह दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 26 और 28 जून आयरलैंड और भारत के बीच डबलिन के द विलेज में  खेली जानी है।

हार्दिक पांड्या संभालेंगे भारतीय टीम की बागडोर

ऋषभ पंत इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, और उन्हें आगामी आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है। नतीजन, हार्दिक पांड्या को आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की बागडोर सौंपी गई है। भारतीय ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटन्स (GT) को पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब दिलाया था।

इस बीच, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी की है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने राहुल त्रिपाठी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदापर्ण का मौका दिया है। राहुल त्रिपाठी को पिछले कुछ आईपीएल (IPL) सीजनों में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव मांसपेशियों में चोट के कारण कई दिनों से मैदान से बाहर चल रहे थे, लेकिन अंततः अब वह भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है।

इसके अलावा, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों युवा गेंदबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है, लेकिन उन्हें अब तक खेले गए तीनो मैचों में मौका नहीं दिया गया।

आयरलैंड दौरे के लिए भारत की टीम पर डालिए एक नजर

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

close whatsapp