चेहरे पर इतनी बड़ी झूठी मुस्कान लेकर, हार्दिक पांड्या अपने पुराने कोच और खिलाड़ियों से मिले - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेहरे पर इतनी बड़ी झूठी मुस्कान लेकर, हार्दिक पांड्या अपने पुराने कोच और खिलाड़ियों से मिले

MI टीम अपना पहला मैच GT के खिलाफ अहमदाबाद में 24 मार्च को खेलेगी।

Gill, Hardik And Nehra (Image Credit- Instagram)
Gill, Hardik And Nehra (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या IPL 2024 में MI टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, वहीं मुंबई टीम के लिए पांड्या का कप्तानी में डेब्यू उनकी पुरानी टीम के खिलाफ होगा। जी हां, MI टीम अपना पहला मैच अहमदाबाद में GT के खिलाफ खेलेगी जो हार्दिक की पुरानी टीम है। ऐसे में इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

प्रमुख गेंदबाज सबसे आखिर में जुड़ा टीम के साथ

वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को जसप्रीत बुमराह का लंबे समय से इंतजार था, जो अहमदाबाद में खत्म हो गया। बुमराह MI टीम के साथ सीधे अहमदाबाद में जुड़े हैं, साथ ही उन्होंने अपने पहले नेट सेशन में भी भाग लिया। कई सालों से बुमराह MI टीम की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं और इस बार उनपर ये बड़ी जिम्मेदारी होगी।

पुराने कोच को देख चेहरे पर झूठी मुस्कान ले आए हार्दिक पांड्या

*MI टीम अपना पहला मैच GT के खिलाफ अहमदाबाद में 24 मार्च को खेलेगी।
*वहीं मैच के लिए मुंबई टीम कर रही है अहमदाबाद के स्टेडियम में अभ्यास।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने पुराने कोच आशीष नेहरा से खुश होकर मिले।
*पांड्या ने GT के कप्तान गिल को लगाया गले, लेकिन झूठी थी पांड्या की मुस्कान।

हार्दिक पांड्या का ये वाला वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

कौन जीता IPL 2024 का पहला मैच?

वहीं IPL 2024 का आगाज हो गया है, जहां पहले मैच में CSK का सामना RCB से हुआ था और इस मैच में धोनी बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे थे। इस दौरान CSK ने RCB को हरा के IPL 2024 का विजय आगाज किया है, लेकिन पूरे मैच के दौरान धोनी की कप्तानी करते हुए नजर आए और RUTURAJ सिर्फ टॉस के लिए आए थे। दूसरी ओर IPL में आज 2 मैच होंगे, पहले मैच में पंंजाब का सामना दिल्ली से होगा। तो दूसरे मैच में SRH टीम KKR के खिलाफ खेलने उतरेगी कोलकाता के मैदान पर।

मैच के बाद धोनी और विराट की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

close whatsapp