आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या!, भारत को मिलेगा नया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या!, भारत को मिलेगा नया कप्तान

अगर कई खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर जाते हैं तो उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिलेगा।

Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का सामना करेगी।

हालांकि, उम्मीद है कि आयरलैंड सीरीज के लिए भारत की दूसरी टीम दौरे पर जाए। खबर थी कि इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हार्दिक को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जा सकता है।

हार्दिक को आराम देने के पीछे वर्कलोड को कारण बताया जा रहा है। पांड्या का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि वह आगामी वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम का अभिन्न हिस्सा हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि अभी कुछ भी फिक्स नहीं है और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद पांड्या कैसा महसूस करते हैं, इसको देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

वर्ल्ड कप में होंगे हार्दिक उपकप्तान

टाइम्स नाउ के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज में वनडे और टी-20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस कर रहे हैं। इसमें यात्रा शामिल है और फ्लोरिडा से डबलिन के लिए उड़ान भरने से पहले केवल तीन दिन का छोटा टर्नअराउंड है।

उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप प्राइमरी महत्व होने के कारण हर एक को अपने वर्कलोड को ध्यान में रखना होगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान होंगे।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी-20 सीरीज जल्द शुरू होने वाली है और एशिया कप भी नजदीक है। ऐसे में अगर कई खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर जाते हैं तो उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिलेगा। पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि खिलाड़ियों को उचित आराम मिलना और प्रमुख टूर्नामेंट्स के लिए फिट रहना काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: 6 छक्के-6 चौके…, MLC 2023 में आंद्रे रसेल ने बल्ले से मचाई तबाही

close whatsapp