भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हार्दिक पांड्या बेटे संग Chill मोड में आए नजर, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं।
अद्यतन - Dec 19, 2024 6:30 pm

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि, हार्दिक पांड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पांड्या ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है। इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और यही वजह है कि हार्दिक पांड्या अपनी छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं।
इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘दो लोग साथ में समय का लुफ्त उठा रहे हैं।’
यह रहा हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट:
हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार ओवर फेंका था, जिसे सालों तक भारतीय फैन्स याद रखेंगे। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और हार्दिक ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बहुत जल्द हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल अनुभवी ऑलराउंडर अपने बेटे के साथ छुट्टी का लुफ्त उठा रहे हैं।
टीम इंडिया की बात की जाए तो फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो