भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
ना जाने हार्दिक पांड्या ने कौन से नशे कर लिए, GYM में ही कैमरे के सामने उल्टियां करने लगे
हार्दिक पांड्या ने फिर से GYM वर्क आउट रील की है शेयर।
अद्यतन - Jan 10, 2024 3:54 pm

क्रिकेट से दूर इन दिनों हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, जहां वो आए दिन कोई ना कोई रील शेयर कर ही देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने आज भी किया है, लेकिन अपनी नई रील वीडियो में हार्दिक अजीब-अजीब हरकतें कर रहे हैं और फिर से बुरी तरह फैन्स के निशाने पर आ गए हैं।
टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी हैं चोटिल
जी हां, इस समय टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण क्रिकेट दूर चल रहे हैं, इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे टॉप पर है और अक्टूबर महीने से चोटिल हैं। उसके बाद टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी चोट लगी हुई है, तो ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी चोट लगी हुई है।
GYM में हुए हार्दिक पांड्या को नशे, करने लगे उल्टियां
*हार्दिक पांड्या ने फिर से GYM वर्क आउट की रील की है शेयर।
*इस वीडियो में हार्दिक वर्क आउट के साथ डांस भी करते दिख रहे हैं।
*लेकिन बीच में ऑलराउंडर कैमरे के सामने ही करने लगा उल्टियां।
*साथ ही अपनी चोट को लेकर बल्लेबाज हुआ बुरी तरह से Troll
हार्दिक पांड्या GYM में वर्क आउट कर रहे हैं या क्या कर रहे हैं?
कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही वीडियो शेयर किया था ऑलराउंडर ने
वर्ल्ड कप में कप्तानी करने का टूट सकता है सपना
इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके मुकाबले यूएस और वेस्टइंडीज में होंगे। वहीं इस वर्ल्ड कप को लेकर खबरें थी कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी इस टूर्नामेंट में करते हुए नजर आएंगे, लेकिन अब अफगान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में अब लग रहा है कि रोहित ही टी20 वर्ल्ड तप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे और हार्दिक उप-कप्तान हो सकते हैं। टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, USA और कनाडा जैसी टीमे हैं और भारत का पहला मैच 5 जून को होगा।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो