पाकिस्तान टीम के बुरे हाल के बीच, ये Umar Akmal कपड़े उतार कर क्यों फोटो डाल रहे हैं इंस्टा पर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम के बुरे हाल के बीच, ये Umar Akmal कपड़े उतार कर क्यों फोटो डाल रहे हैं इंस्टा पर?

Umar Akmal की फिटनेस पर उठते हैं सवाल, इसलिए नहीं चुने जाते पाक टीम में।

Umar Akmal (Photo Source: Instagram)
Umar Akmal (Photo Source: Instagram)

लंबे समय तक पाकिस्तान टीम से खेल चुके खिलाड़ी Umar Akmal हमेशा खबरों में बने रहते हैं, जिसका कारण है उनकी गलत अंग्रेजी वाले पोस्ट। साथ ही वो पाक टीम को लेकर भी आए दिन तंज सकते रहते हैं, लेकिन इस बार उमर ने हद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की दी हैं जिन्हें लेकर जगह बवाल मचा हुआ है।

Umar Akmal के भाई हैं इस वक्त सभी के निशाने पर

जी हां, Umar Akmal के भाई यानी की Kamran Akmal इस वक्त सभी फैन्स के निशाने पर है, दरअसल इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान Kamran Akmal ने अर्शदीप को लेकर गलत बयान दे दिया था। उसके बाद से वो फैन्स के निशाने पर आ गए थे, साथ ही हरभजन ने भी उनको ट्वीट कर लताड़ लगाई थी और बाद में Kamran Akmal ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी।

अरे! अरे! ये Umar Akmal ने अपने कपड़े क्यों उतार दिए अब?

*Umar Akmal की फिटनेस पर उठते हैं सवाल, इसलिए नहीं चुने जाते पाक टीम में।
*वहीं आजम खान भारी वजन के साथ भी हैं टीम में, इस बीच उमर ने की 2 तस्वीरें पोस्ट।
*जहां इन दोनों तस्वीरों में उमर दिखे शर्टलेस, सभी को दिखाई अपनी फिट बॉडी।
*कैप्शन में लिखा- ध्यान दें प्लीज, ये उन लोगों के लिए हैं जो मुझे फिट नहीं मानते ।

Umar Akmal के इस वायरल पोस्ट पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Akmal (@u_akmal)

Kamran Akmal ने ट्वीट कर मांगी है माफी

कैसा रहा उमर अकमल का इंटरनेशनल करियर?

बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज Umar Akmal का इंटरनेशनल करियर काफी लंबा रहा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान टीम से करीब 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। उमर ने साल 2009 में पाक टीम से अपना डेब्यू किया था, वहीं साल 2019 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वो पाकिस्तान से 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वैसे उनका टेस्ट करियर काफी छोटा रहा था। तो उन्होंने अपने देश के लिए 121 वनडे मैच खेले हैं और साथ ही वो 84 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।

close whatsapp