तो इस तरह BCCI से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने में कामयाब रहे हार्दिक पांड्या; इस वादे ने अनुबंध से बाहर से बचा लिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस तरह BCCI से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने में कामयाब रहे हार्दिक पांड्या; इस वादे ने अनुबंध से बाहर से बचा लिया

भारत इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ केवल तीन T20I मैच खेलेगा।

BCCI and Hardik Pandya. (Image Source: X/Getty Images)
BCCI and Hardik Pandya. (Image Source: X/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में भाग नहीं लेने के कारण श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया, जिस पर काफी बवाल मचा पड़ा हुआ है, वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ग्रेड A में शामिल किए जाने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रणजी ट्रॉफी मैचों में हिस्सा नहीं लेने के बावजूद ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने से काफी लोग खफा है। दरअसल, हार्दिक ने BCCI से वादा किया है कि अगर वह टीम इंडिया के साथ व्यस्त नहीं रहे, तो वह बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, और इसी शर्त पर उन्हें 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

Hardik Pandya ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखने के लिए BCCI से किया खास वादा

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तब सौंपा, जब उन्होंने बोर्ड और भारतीय चयनकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अगर राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी कोई प्रतिबद्धता नहीं रही, तो वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेंगे।

BCCI के एक टॉप अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा: “हमने हार्दिक पांड्या के साथ चर्चा की है, जिन्हें चयन के लिए उपलब्ध होने पर घरेलू व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है। फिलहाल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार, पांड्या रेड-बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए रणजी ट्रॉफी खेलना पांड्या के लिए समीकरण से बाहर है। लेकिन अगर वह भारत के लिए नहीं खेल रहे होंगे, तो उन्हें अन्य व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट खेलने होंगे। अगर नहीं, तो वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से चूक जायेंगे।”

इन दो प्रतियोगिताओं में खेलने से मना नहीं कर पाएंगे हार्दिक पांड्या

FTP के अनुसार, भारत इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ केवल तीन T20I मैच खेलेगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त रहने वाली है। टीम इंडिया इस साल अक्टूबर और नवंबर में कोई सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेलेगी, और इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। नतीजन, हार्दिक पांड्या को इन दोनों टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है।

close whatsapp