सहवाग टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक को अलग रोल में देखना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

सहवाग टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक को अलग रोल में देखना चाहते हैं

हार्दिक अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं- सहवाग।

Hardik Pandya and Virender Sehwag
Hardik Pandya and Virender Sehwag. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images & .(Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images))

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है, जिससे ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जो हार्दिक के लिए एक तरह की सलाह भी है, वैसे कुछ समय से इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन की चर्चा जोरों पर है। वहीं, हाल ही में पंजाब के साथ हुए मुकाबले में हार्दिक का पुराना अंदाज देखने को मिला था।

क्या बोले हार्दिक को लेकर वीरेंद्र सहवाग?

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग समय-समय पर खिलाड़ियों को लेकर बयान साझा करते रहते हैं, साथ ही अपने अनुभव की मदद से सहवाग खिलाड़ियों को सलाह देने का काम भी करते हैं। इस कड़ी में इस बार उन्होंने हार्दिक को लेकर बोला है, जो कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और गेंदबाजी भी ना के बराबर कर रहे हैं।

*हार्दिक अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं- सहवाग।
*वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक को बल्लेबाज के तौर पर खिलाना चाहिए।
*अगर पांड्या गेंदबाजी के लिए फिट नहीं है, तो वो पूरी तरह बल्लेबाजी पर फोकस करें- वीरेंद्र।
*साथ ही इस पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक हार्दिक ने बल्लेबाजी के कारण टीम में जगह बनाई है।

चोट के बाद पुराने लय में नहीं दिखे हार्दिक

कमर में लगी चोट के बाद से वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए हैं। साथ ही उन्होंने पिछले कुथ समय से गेंदबाजी भी नहीं की है। कुछ समय पहले श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में ये खिलाड़ी फ्लॉप ही रहा था, जहां बल्ले और गेंद से संघर्ष करता नजर आया था। लेकिन अब पंजाब के खिलाफ खेली गई पारी ने हार्दिक को विश्वास दिलाया है, साथ ही टीम इंडिया के लिए भी ये अच्छे संकेत हैं।

close whatsapp