IPL 2023 Auction: 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी जिनकी आगामी नीलामी में चमक सकती है किस्मत
IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है नीलामी
अद्यतन - Dec 19, 2022 9:14 pm

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी शुरू होने में बहुत कम समय रह गया है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है। इस नीलामी में 400 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
जहां एक तरफ सभी की नजरें राइली रुसो, बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों पर होंगी, तो इस ऑक्शन में कई ऐसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं जिन पर पर मोटी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। तो कौन हैं ये पांच भारतीय खिलाड़ी, आइए जानते हैं-
5) शिवम मावी (Shivam Mavi)
बता दें कि युवा भारतीय गेंदबाज साल 2018 से लगातार आईपीएल खेल रहा है। इस दौरान वह कोलकाता नाईटराइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले केकेआर ने मावी को टीम से रिलीज कर दिया है।
तो वहीं एक बार फिर शिवम मावी पर आईपीएल 2023 की नीलामी में बोली लगती हुई नजर आएगी। हालांकि आईपीएल 2022 में मावी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और खेले गए 6 मैचों में वह सिर्फ 5 विकेट ही निकाल पाए थे, लेकिन इस गेंदबाज में इससे कहीं ज्यादा अच्छा करने की क्षमता है।
आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं जाने के बाद इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। यूपी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में 7 मैचों में 6.64 की इकोनाॅमी रेट से मावी ने 10 विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के बाद उन पर आगामी नीलामी में बड़ी बोली लगती हुई नजर आ रही है।