Maxwell ने फिर टेके Haris Rauf के आगे घुटने, इस गेंदबाज के खिलाफ सीरीज में तीसरी बार आउट हुआ ये बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

Maxwell ने फिर टेके Haris Rauf के आगे घुटने, इस गेंदबाज के खिलाफ सीरीज में तीसरी बार आउट हुआ ये बल्लेबाज

Haris Rauf ने तीसरे वनडे मैच में भी किया Glenn Maxwell को आउट।

Maxwell And Haris Rauf (Image Credit- Instagram)
Maxwell And Haris Rauf (Image Credit- Instagram)

पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम फेल रही, दूसरी ओर पूरी सीरीज में Glenn Maxwell भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। साथ ही इस दौरान पूरी सीरीज में Haris Rauf ने मैक्सवेल की नाक में दम कर रखा था, वहीं तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अपना विकेट इस गेंदबाज को गिफ्ट में दे गया।

ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली वनडे सीरीज में करारी हार

Glenn Maxwell के साथ-साथ इस वनडे सीरीज में पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जहां पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। ऐसे में पाक टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है और अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Maxwell को फिर से दिन में तारे दिखा दिए Haris Rauf  ने

*Haris Rauf  ने तीसरे वनडे मैच में भी किया Glenn Maxwell को आउट।
*हारिस की शानदार गेंद पर बिना खाता खोले मैक्सवेल हो गए कैच आउट।
*पहले और दूसरे वनडे मैच में भी हारिस ने लिया था मैक्सवेल का विकेट।
*ये बल्लेबाज पहले वनडे में शून्य पर और दूसरे में 16 रन बनाकर हुआ था आउट।

तीसरे वनडे में फिर से Haris Rauf ने किया Maxwell को आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

पाक टीम की जीत के बाद PCB का सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

ग्लेन मैक्सवेल ने RCB टीम को लेकर दिया बड़ा बयन

RCB टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां इस लिस्ट में विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। दूसरी ओर टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया है, जिसपर इस खिलाड़ी ने बयान दिया था। मैक्सवेल ने कहा था कि- मैनेजमेंट ने मुझे कॉल पर बताया था कि वो मुझे रिटेन नहीं कर रहे, मैनेजमेंट ने मेरे से 30 मिनट बात की थी और उन्होंने अपना प्लान बताया था जो अच्छी चीज थी। साथ ही मैक्सवेल ने कहा था कि- मैं टीम के फैसले से खुश हूं, हर टीम को ऐसा करना चाहिए रिश्ते बने रहते हैं और RCB के साथ मेरा रिश्ता खत्म नहीं हुआ है, मैं वापस इस टीम के लिए खेलना चाहूंगा।

close whatsapp