बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
हारिस की हिम्मत तो देखो, ईशान किशन को किए गंदे-गंदे इशारे
पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत है।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 8:31 अपराह्न

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का बेहतरीन मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
हार्दिक पांड्या के अलावा भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बता दें, टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उनके चार विकेट 66 रन पर गिर गए थे। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी की।
दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। हालांकि ईशान किशन के आउट होने के बाद टीम एक बार फिर से पूरी तरह से डगमगा गई और 266 रन पर ऑलआउट हो गई। ईशान किशन का विकेट हारिस राउफ ने लिया।
हालांकि जैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने किशन का विकेट लिया वैसे ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को बाहर जाने का इशारा किया। हारिस राउफ का यह रूप देखकर कई लोग हैरान रह गए। दरअसल पाकिस्तानी गेंदबाज काफी समय से हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जोड़ी को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। मुकाबले के 38वें ओवर में हारिस राउफ ने अपनी टीम को यह उपलब्धि दिलाई। जैसे ही उन्होंने किशन को आउट किया उन्होंने तुरंत उन्हें बाहर जाने का इशारा किया।
Harris Rauf after taking Ishan Kishan's wicket #INDvPAK pic.twitter.com/SCOSUZXbB2
— عادل مغل 🇵🇸 (@MogalAadil) September 2, 2023
पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देखकर 4 विकेट झटके जबकि नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत है। भारतीय टीम अब इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो