Suryakumar Yadav Injury Update

Suryakumar Yadav Injury Update: ‘पैर में प्लास्टर, बैसाखी के सहारे…’, फिर भी सूर्यकुमार यादव के चेहरे पर है मुस्कान

चोट के कारण सूर्यकुमार अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं

Suryakumar Yadav (Image Source: Instagram)
Suryakumar Yadav (Image Source: Instagram)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव का टखना चोटिल हो गया था और इस कारण से वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब सूर्यकुमार यादव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर भारतीय फैन्स को झटका लग सकता है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है और सूर्यकुमार बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो के साथ सूर्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘थोड़ा गंभीर नोट, चोटें कभी भी अच्छी नहीं होती हैं। मैं इसे गंभीरता से लूंगा और कुछ ही समय में पूरी तरह से फिट होकर वापस आने का वादा करता हूं! तब तक, आशा है कि आप सभी छुट्टियों के मौसम का आनंद ले रहे होंगे और हर दिन छोटी-छोटी खुशियाँ पा रहे होंगे।’

इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। फैन्स ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की।

यहां देखें सूर्यकुमार Suryakumar Yadav द्वारा शेयर किया गया वीडियो- Injury Update:

सूर्या के इंजरी को लेकर न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक वह फरवरी में क्रिकेट में वापस कर सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार वह एनसीए में रिहैब के लिए रिपोर्ट कर रहे हैं। NCA की मेडिकल टीम ने बताया है कि उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते का समय लग सकता है। इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ उनका फीट होना न के बराबर है।

स्टार बल्लेबाज की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर की।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: क्या कोहली-रोहित दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक पाएंगे? गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp